रोहतास: बिहार के रोहतास में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना (Crime in Rohtas) सामने आई है. नोखा थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव में एक कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां की निर्मम हत्या (Son kills mother in Rohtas) कर दी. वही घटना के बाद आरोपी पुत्र प्रिंस कुमार मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की गिरफ्तारी करने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: धारदार हथियार से काटकर पुत्र ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पारिवारिक कलह में दिया घटना को अंजाम: घटना के बारे में बताया जाता है कि बढहड़ी ओपी के बीसोपुर के रहने वाला एक परिवार फिलहाल नोखा थाना क्षेत्र के हसनाडीह में रह रहा है. परिवार में आपसी कलह को लेकर तनाव चल रहा था. इसी क्रम में बीती रात परिवार में मारपीट की घटना घटी. मारपीट के दौरान प्रिंस कुमार नामक ने अपनी 40 वर्षीय मां लाखो देवी का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका राधा साह की पत्नी थी. घटना के उपरांत शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया.