बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पापा रोज दारू पीते हैं...नहीं खरीदते किताब...', मास्टर जी के सामने बच्चे ने दारूबाज पिता की खोली पोल - etv bharat bihar news

रोहतास में एक बच्चे ने शिक्षक के सामने अपने दारूबाज पिता की पोल खोलते हुए कहा कि पापा रोज दारू पीते हैं और किताब नहीं खरीदते हैं. उस वक्त उसके पिता भी मौजूद था. मास्टर साहब ने बच्चे के पिता से भी सवाल पूछा. इसपर उसने क्या कहा.. जानें पूरा मामला...

तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय, पतलुका
तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय, पतलुका

By

Published : Nov 26, 2021, 6:48 PM IST

रोहतासःबिहार में मद्य निषेध दिवस पर सीएम नीतीश कुमार(Bihar CM Nitish Kumar) ने खुद शपथ लेते हुए शराब नहीं पीने को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ (Oath Not To Drink Alcohol) दिलाई. सूबे में शराबबंदी कानून को पूरी तरह से प्रभावी बनाने की तैयारी चल रही है, इस बीच रोहतास जिले के एक मासूम बच्चे ने अपने शराबी पिता की पोल खोल दी.

इसे भी पढ़ें-शराब खोजने में व्यस्त है पुलिस, बिहार में इसलिए बढ़ रहे अपराध? पूर्व IPS के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं डीजीपी

दरअसल, मामला जिले के तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय, पतलुका का है जहां के एक बच्चे ने शिक्षक के सामने अपने शराबी पिता की सच्चाई बता (Son Daughter Exposed His Father ) दी. बच्चा रोते हुए अपने पिता की करतूत को बताता है. शराबी पिता के कारण प्रताड़ित बच्चे की पीड़ा ने बिहार में शराबबंदी कानून पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

दरअसल, स्कूल के शिक्षक बच्चे से पूछ रहे हैं कि उसने अब तक किताब क्यों नहीं खरीदी है? इसके जवाब में बच्चा रो पड़ता है. उस वक्त बच्चा के सामने उसके पिता भी मौजूद होते हैं. वीडियो में बच्चा रोते-रोते कहता है, 'पापा रोज दारू पीते हैं और उनकी किताबें नहीं खरीद रहे हैं'. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 25 नवंबर का है.

इसे भी पढ़ें-न पियेंगे... ना ही बिकने देंगे...बिहार में 5 साल बाद फिर से ली गई शराबबंदी के लिए शपथ

शिक्षक के पूछने पर पिता के सामने ही 5 वर्षीय बेटे ने कहा, '5 दिन पहले ही किताब खरीदने को कहा था, लेकिन पापा रोज दारू पीते हैं, किताब नहीं खरीदते हैं.'

बता दें कि जब बच्चों ने अपने शराबी पापा की पोल शिक्षक के सामने खोला तो उसका पिता हड़बड़ा गया. उसने कहा कि गांव में अब शराब कहां मिलती है, फिर बात टाल गया. फिर पूछने पर शिक्षक ने बच्चों के पिता को किताब मिलने का पता बताया. बता दें कि आरोपी शराबी पिता का नाम मुन्नीलाल (बदला हुआ नाम) है. उसके दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details