रोहतास:बिहार में चुनाव के लिए घमासान तेज हो गया है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने रोहतास जिला के करगहर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया ना ही लोग मास्क पहुंनकर सभा में पहुंचे.
जदयू के उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह के समर्थन में करगहर में आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लेकिन यहां कोरोना वायरस को लेकर चुनाव आयोग की ओर जारी नियमों का पालन नहीं किया. इतना ही नहीं कई नेता भी सीएम नीतीश की सभा में बिना मास्क के नजर आए.
रैली में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं
होम मिनिस्ट्री ने कोविड सुरक्षा से जुड़े मानक को पूरा करने पर रैली या रोड शो जैसे आयोजन को अनुमति देने का निर्देश दिया है. साथ ही पब्लिक रैली करने के लिए सोशल डिस्टेसिंग के साथ होगी. कितने लोग आएंगे इसकी जानकारी भी पूर्व तय होगी. इसमें निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. लेकिन इन तमाम नियमों को ताक पर रखकर रैलियां की जा रही है. बावजूद इसके ना तो चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा रही है और ना ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई पहल की जारी है.
बता दें कि बिहार चुनाव में जिस तरह से कोरोना महामारी को नजअंदाज कर जिस तरह से रैलियां की जारी जा रही हैं. उससे कई लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं. साथ इस खतरनाक महामारी का प्रसार हो सकता है.