बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: रेड जोन बनने के बाद भी कोरोना को हल्के में ले रहे लोग, नहीं मान रहे सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार लगातार लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बोल रही है, लेकिन आम जनता सरकार और प्रशासन की सुनने को तैयार नहीं है.

Social
Social

By

Published : Apr 25, 2020, 7:38 PM IST

रोहतास: कोटा गांव में सब्जी की मंडी सज रही है. लिहाजा, पुरानी सब्जी मंडी को सील कर देने के बाद अब किसान गांव में ही सब्ज़ी बेच रहे हैं. लेकिन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसकी परवाह न तो प्रशासन को है और न ही आम लोगों को.

रेड जोन घोषित हुआ रोहतास
कोरोना वायरस को लेकर कई देश में लॉकडाउन हैं. सासाराम में भी कोरोना के कुल 7 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद से रोहतास को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. अब तक रोहतास ग्रीन जोन में जाना जाता था. लेकिन अचानक कोरोना के सात नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रोहतास को पूरी तरीके से रेड जोन घोषित कर हाई अलर्ट कर दिया गया है.

प्रशासन की नहीं सुन रहे लोग

इलाके को किया गया सील
इसके कारण हॉटस्पॉट के 1 किलोमीटर के दायरे के अंदर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. अब ऐसे में पुरानी सब्जी मंडी को भी सील कर दिया गया है. इसके बाद सब्जी विक्रेता शहर के ग्रामीण इलाकों में सब्जी की मंडी सजा रहे हैं, लेकिन सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ये लोग प्रशासन की भी नहीं सुन रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details