रोहतास : बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय के सासाराम स्थित सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) से लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आई है. दरअसल, यहां स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट के ज्यादातर रेडिएंट वार्मर (SNCU Machine In Bad Condition) खराब पड़े हैं. जिस कारण गरीब अभिभावकों के नवजात बच्चों को स्पेशल केयर नहीं मिल पा रहा हैं. पिछले तीन-चार माह से खराब पड़े रहने से रेडिएंट वार्मर में क्षमता से ज्यादा नवजात शिशुओं एक साथ रख कर इलाज जारी है, जिससे नवजात शिशुओं में इंफेक्शन का भी खतरा रहता है.
इसे भी पढ़ें : अधिकारी के खिलाफ जदयू नेता ने की सीएम से शिकायत, कहा- भाव नहीं देते ऑफिसर
दरअसल, सदर अस्पताल में स्थित इस न्यूबोर्न केयर यूनिट में कुल 12 रेडिएंट वार्मर है. जिसमें 4 से 5 वार्मर खराब है. मात्र 7 या 8 रेडिएंट वार्मर पर जिले भर के नवजात बच्चों का इलाज किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में एक रेडिएंट वार्मर में दो-दो बच्चों को रखा जा रहा है. इतना ही नहीं सिरिंज पंप के अलावे तमाम तरह के कई उपकरण भी खराब पड़े हैं. मामूली मरम्मत के अभाव में कई आवश्यक मशीनें बर्बाद हो रही है. जिसका लाभ बीमार नवजात को नहीं मिल पा रहा है. इस परिस्थिति में लोग निजी क्लीनिक का सहारा ले रहे हैं. समय पर केयर नहीं मिलने के कारण नवजात बच्चों की जान भी जा रही है.
इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि जो रेडिएंट वार्मर खराब होते हैं, उसे ठीक कराया जाता है. लेकिन फिर भी स्थिति में सुधार नहीं आ रही है. वह खुद इसकी देखरेख के निर्देश दिए हैं.