बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में महिला का मोबाइल और पर्स छीनकर भागे बदमाश, फूट-फूटकर रोने लगी पीड़िता - ETV Bharat News

रोहतास में त्यौहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. लेकिन चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच अपराधी दिन के उजाले में ही घटना को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को NH-2 पर एक महिला का पर्स और मोबाइल छीनकर (Snatching In Rohtas) बदमाश फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में महिला से दिनदहाड़े लूट
रोहतास में महिला से दिनदहाड़े लूट

By

Published : Oct 29, 2022, 6:32 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधी (Rohtas Crime News) पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. यहां छठ महापर्व को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजाम के बीच बदमाशों ने सरेराह एक महिला को निशाना बनाया. पीड़ित महिला धौढाढ़ ओपी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 से गुजर रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स और मोबाइल छीन लिए और मौके से फरार हो गए. पर्स में करीब आठ हजार रुपये था. छिनतई से आहत पीड़ित महिला बीच सड़क पर ही फूट-फूटकर रोने लगी.

यह भी पढ़ें:हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से स्नैचिंग, दो डॉक्टरों के बैग लेकर लूटेरे फरार

बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगी महिला:जानकारी के मुताबिक धौढाढ़ ओपी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-2 पर एक महिला से मोबाइल और पर्स छिनकर बाइक सवार बदमाश आराम से फरार हो गए. पीड़ित महिला की पहचान सोनम कुमारी के रूप में हुई है, जो भगवान बिगहा लेरूआं की रहने वाली है. घटना की आहत महिला बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगी. महिला को रोते देख सड़क से गुजर रहे लोग की भीड़ जुट गयी. महिला ने बताया कि उसके पर्स में करीब आठ हजार रुपये और मोबाइल था.

यह भी पढ़ें:पटना में नशे की लत ने बनाया स्नैचर, 18 अगस्त को युवक को मारी थी गोली

पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल: दिन के उजाले में एनएच पर महिला से हुई छिनतई को लेकर पुलिस के दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस का दावा है कि त्यौहार को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संदिग्ध इलाके और प्रमुख चौक-चौराहों पर टीम बनाकर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. जबकि जिले में अपराधी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में लोग पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details