रोहतास:बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से पूरे प्रदेश में समाज सुधार (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) यात्रा पर निकल रहे हैं. इसी के तहत 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Visit Rohtas on December 27) का रोहतास में आगमन होने जा रहा है. ऐसे समय में रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा. रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड की कमान जिला परिषद सदस्य अजय कुमार कुशवाहा को दिए जाने के बाद जेडीयू दो फाड़ हो गया है.
ये भी पढ़ें-पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...
दरअसल, जिला जदयू का एक गुट नव मनोनीत जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए, उन्हें जिलाध्यक्ष मानने को तैयार नहीं है. इस गुट के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पर पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. नए जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के लिए अभिनंदन समारोह के आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर जदयू के कुछ कार्यकर्ता पहुंचकर नए मनोनीत जिलाध्यक्ष का विरोध करने लगे.
जदयू जिलाध्यक्ष के विरोधी कार्यकर्ताओं का कहना है कि, नए जिलाध्यक्ष पार्टी के किसी गतिविधि में कभी शामिल नहीं हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें अचानक जिलाध्यक्ष घोषित कर गलत किया है. पार्टी के इस निर्णय का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश जदयू अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की है.