बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास JDU के नए अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में दो फाड़, हुई जमकर नारेबाजी - पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप

रोहतास के जनता दल यूनाइटेड के नए जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा को बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गये हैं, पार्टी के एक गुट के कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के खिलाफ जमकर (Slogans Against JDU District President In Rohtas) नारेबाजी की और कई तरह के आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

रोहतास जिला जेदयू अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी
रोहतास जिला जेदयू अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Dec 18, 2021, 1:52 PM IST

रोहतास:बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से पूरे प्रदेश में समाज सुधार (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) यात्रा पर निकल रहे हैं. इसी के तहत 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Visit Rohtas on December 27) का रोहतास में आगमन होने जा रहा है. ऐसे समय में रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा. रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड की कमान जिला परिषद सदस्य अजय कुमार कुशवाहा को दिए जाने के बाद जेडीयू दो फाड़ हो गया है.

ये भी पढ़ें-पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

दरअसल, जिला जदयू का एक गुट नव मनोनीत जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए, उन्हें जिलाध्यक्ष मानने को तैयार नहीं है. इस गुट के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पर पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. नए जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के लिए अभिनंदन समारोह के आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर जदयू के कुछ कार्यकर्ता पहुंचकर नए मनोनीत जिलाध्यक्ष का विरोध करने लगे.

जदयू जिलाध्यक्ष के विरोधी कार्यकर्ताओं का कहना है कि, नए जिलाध्यक्ष पार्टी के किसी गतिविधि में कभी शामिल नहीं हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें अचानक जिलाध्यक्ष घोषित कर गलत किया है. पार्टी के इस निर्णय का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश जदयू अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की है.

रोहतास जिला जेदयू अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी

वहीं, नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा का कहना है कि, वह लगातार पार्टी में हैं और पार्टी के लिए काम करते हैं, संगठन को मजबूत करने के लिए उन्हें मौका दिया गया है. अगर कुछ लोग नाराज है, तो उन्हें भी वह मना लेंगे.

ये भी पढ़ें-Purnea Crime News: ग्राहक बन दुकान पर पहुंचा अपराधी, लूटपाट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली

बता दें कि, जिले में जदयू के जिलाध्यक्ष रहे नागेंद्र चंद्रवंशी को जिलाध्यक्ष पद से हटाकर रोहतास जिला में डेहरी के जमुहार के रहने वाले जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अजय कुमार कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद से जदयू का एक खेमा लगातार नाराजगी व्यक्त कर रहा है. बहरहाल जिस तरह से जिलाध्यक्ष को लेकर जदयू में दो फाड़ देखने को मिल रही है, देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश जदयू इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details