रोहतास:जिले में बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा और संरक्षण देने के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें से पांच पुलिसकर्मी सासाराम के मुफस्सिल थाने के हैं. एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
रोहतास: 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बालू लदे ट्रक से वसूली का है आरोप - sand Mining
प्रभारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एक वीडियो फुटेज के आधार पर मुफस्सिल थाना के एएसआई दिलदार हुसैन, हवलदार कौशल सिंह के अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी और तीन सिपाहियों को निलंबित किया है.
6 पुलिसकर्मी निलंबित
दरअसल, प्रभारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एक वीडियो फूटेज के आधार पर मुफस्सिल थाना के एएसआई दिलदार हुसैन, हवलदार कौशल सिंह के अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी और तीन सिपाहियों को निलंबित किया है.
फूटेज के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले में प्रभारी एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से एक वीडियो फूटेज मिला था, जिसमें पुलिसकर्मी अनाधिकृत रूप से बालू लदे ट्रकों को रोककर उससे वसूली कर रहे थे. इसी के आधार पर उन्होंने ये कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.