बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में 6 मरीजों ने दिया कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे अपने-अपने घर - नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

6 कोरोना मरीज के ठीक होने से जिले में अब 46 केस एक्टिव है. हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए जिले को रेड जोन में रखते हुए सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है. वहीं, नारायण मेडिकल कॉलेज में लगातार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

rohtas
मेडिकल टीम

By

Published : May 5, 2020, 5:45 PM IST

रोहतासःजिले में कोरोना पॉजिटिव का केस तेज रफ्तार में बढ़ा है. हालांकि,कोरोना वायरस को लेकर सुखद एवं राहत भरी खबर है. जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में संक्रमित छह लोगों ने कोरोना को मात दी है. सभी मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने-अपने घर चले गए हैं.

रोहतास जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई. यहां कई मरीजों का इलाज सासाराम के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना के संदिग्धों का सैंपल लेने के साथ पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है. इस दौरान अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन लगातार हर संभव कोशिश कर रहा है.

मेडिकल टीम के स्टाफ

अभी भी 46 केस एक्टिव
संस्थान के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले लोगों को दवाई, सेनेटाइजर और घर पर रहने के दिशा निर्देश संबंधित पत्रक भेंट किया. छह पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटने के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस 46 रह गई है. जो कि जिला प्रशासन और आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बाद पूरे जिला को रेड जोन घोषित किया गया है.

अस्पताल कैंपस में मौजूद मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details