रोहतास: जिले मेंकोरोनाने कोहराम मचा रखा है. आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं मौत के आंकड़े भी लोगों को दहशत में डाल रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. बावजूद इसके अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें :सुधर जाइये! नहीं तो बीच सड़क करनी पड़ेगी उठक बैठक, कान पकड़ मांगनी पड़ेगी माफी
SI की जमकर लगाई क्लास
दरअसल, जिले के डेहरी में बीती रात जब प्रशासन की टीम गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरी तो जांच के दौरान बिना मास्क सिविल ड्रेस में एक सब-इंस्पेक्टर को अपने निजी बोलेरो गाड़ी से जाते हुए रोका गया तो उसने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताते हुए धौंस जमाने लगा, इसे देख डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने सब-इंस्पेक्टर की जमकर फटकार लगाई. कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि दलील मत दीजिए.. IG हो या DIG कानून सबके लिए बराबर है.
इसे भी पढ़ें:रोहतास: अस्पताल में हंगामा और स्वास्थ्य कर्मियों से बदसूलुकी करने वाले दो गिरफ्तार
ट्रक ड्राइवर को हिदायत देकर छोड़ा गया
वहीं जांच के दौरान ट्रक ड्राइवर को रोका गया. मास्क नहीं पहनने का कारण पूछे जाने पर ट्रक ड्राइवर ने कहा कि मास्क हमेशा पहनने से उनका दम घुटता है. इसीलिए हमेशा मास्क नहीं पहनते हैं. बाद में हिदायत देकर उसे छोड़ा दिया गया.