बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में शॉपिंग मॉल सील, कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर कार्रवाई - रोहतास न्यूज

रोहतास में वी-मार्ट शॉपिंग मॉल सील (Shopping Mall Sealed in Rohtas) कर दिया गया. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि शॉपिंग मॉल को खोल कर रखा गया था. लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा था. इसलिए मॉल को सील कर दिया गया.

वी-मार्ट शॉपिंग मॉल सील
वी-मार्ट शॉपिंग मॉल सील

By

Published : Jan 7, 2022, 5:42 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में कोरोना के नियमों का उल्लंघन (Breach of Corona Rules in Rohtas) करने के आरोप में जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई. वी-मार्ट शॉपिंग मॉल को सील कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार, कोरोना संक्रमण के साथ जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता

दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के आरोप में वी-मार्ट शॉपिंग मॉल को सील कर दिया गया. गौरतलब है कि 6 जनवरी से ही पूरे प्रदेश में कोविड गाइडलाइन के अनुसार शॉपिंग मॉल को बंद रखा गया है.

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन

लेकिन, शुक्रवार को जिला प्रशासन को सूचना मिली कि गौरक्षणी बाजार में स्थित सबसे बड़े शॉपिंग मॉल V-Mart को खोल कर रखा गया है. मॉल में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. जिसके बाद, जिला प्रशासन की टीम गौरक्षणी के वी मार्ट मॉल पहुंची. जहां, मॉल को खुला पाया गया. जिसके बाद, कार्रवाई करते हुए मॉल को सील कर दिया गया.

'जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि सासाराम के गौरक्षणी में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. शॉपिंग मॉल को खोल कर रखा गया है. जिसके बाद, यह कार्रवाई की गई है.'- चंद्रमा राम, कार्यपालक दंडाधिकारी. सासाराम

ये भी पढ़ें-BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

ये भी पढ़ें-'महादेव की कृपा से बच गए पीएम मोदी, ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से हो सकती थी हत्या'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details