बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लॉकडाउन का पालन कराने गई प्रशासन की टीम पर पथराव, बीडीओ से हाथापाई - पुलिस टीम पर पथराव

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला में खुली दुकानों को बंद कराने गई टीम पर नाराज दुकानदारों ने पथराव कर दिया. जिसमें पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए. वहीं इस दौरान बीडीओ के साथ हाथापाई भी की गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 17, 2021, 6:52 PM IST

रोहतास: जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड में लॉकडाउन के दौरान खुली दुकान को बंद कराने गई प्रशासन की टीम पर दुकानदारों ने पथराव कर दिया. घटना जिले के अकोढ़ी गोला इलाके के मुख्य बाजार की है. जहां दुकानों को बंद कराने गई टीम और दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान खुली दुकान का फाइन कर लौट रहे बीडीओ से हाथापाई भी की गई. वहीं असामाजिक तत्वों ने पुलिस के वाहन पर पथरावकर वाहन के शीशे भी तोड़ डाले. किसी तरह प्रशासन की टीम ने जान बचाकर भागी.

इसे भी पढ़े:पुलिस मुख्यालय के आदेश की उड़ रही धज्जियां, शवदाह स्थल और गंगा घाटों पर नहीं दिखे पुलिसकर्मी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अकोढ़ी गोला बीडीओ को सूचना मिली कि लॉकडाउन के बावजूद मुख्य बाजार में शिवम वस्त्रालय नामक दुकान का शटर गिराकर अंदर ग्राहकों को चोरी छिपे दुकानदार के द्वारा कपड़ों की बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर बीडीओ दल बल के साथ दुकान पर पहुंचे तो दुकान को खुला पाया और दुकानदार को चेतावनी देने के साथ फाइन भी किया. इसी दौरान लौटने के क्रम में आक्रोशित दुकानदार व कुछ लोगों ने बीडीओ के साथ हाथापाई की. वहीं पुलिस वाहन पर पथराव कर वाहन के शीशे तोड़ डाले. फिर किसी तरह बीडीओ और सीओ जान बचाकर भागे.

इसे भी पढ़े: बक्सर में मिले शवों पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, कहा- मार्च में हुई मौतों का आंकड़ा पेश करे सरकार

बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पहले भी दुकानदार संजय कुमार के द्वारा कोविड नियमों के उलंघन को लेकर उनकी दुकान को 48 घंटे के लिए सील किया गया था. उसके बाद भी लगातार उनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में टीम गठित कर छापेमारी की गई. वहीं पुलिस टीम पर हमले के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details