रोहतास: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब प्रशासन ने सख़्ती दिखानी शुरू कर दी है. वहीं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने एक अलग निर्देश जारी किया है. इसके तहत लॉकडाउन में आवश्यक वस्तु की दुकानें खोलने वाले सभी दुकानदारों को कोरोना टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया है.
रोहतास: बिना कोरोना जांच के नहीं खुलेंगी दुकानें, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश - नहीं खुलेंगी दुकानें
लॉकडाउन में आवश्यक वस्तु की दुकानें खोलने वाले सभी दुकानदारों को कोरोना टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया है. जांच में रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाए जाने पर ही दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी.
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही दुकान खोलने की अनुमति
प्रशासन के निर्देश के अनुसार जांच में रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाए जाने पर ही दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव और एएसपी संजय कुमार ने घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लोग अपना-अपना कोविड का जांच करवाएं और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोलें. वही कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिया गया है.
लोगों ने इस कदम का किया स्वागत
डेहरी के अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. आवश्यक वस्तु बेचने वाले तमाम दुकानदारों को कोरोना का जांच करवाने को कहा गया है. बता दें कि जिले में कोरोना के संक्रमण के आंकड़ो में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. फिर भी लोग लापरवाह बने है और बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के इस कदम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है.