बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: सब्जी फेंकने से भड़के दुकानदारों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 5 घायल - Natwar Market rohtas

रोहतास के नटवार बाजार में सड़क पर सब्जी फेंके जाने से नाराज दुकानदारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मारपीट में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, कुछ दुकानदारों को भी चोट लगी है.

Rohtas police attacked
रोहतास पुलिस पर हमला

By

Published : Jun 9, 2021, 11:05 PM IST

रोहतास: जिले में पुलिस को एक बार फिर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. सब्जी फेंके जाने से नाराज दुकानदारों ने पुलिसटीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं, पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए बल प्रयोग से कई दुकानदार चोटिल हुए हैं. घटना रोहतास के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार (Natwar Market) की है.

यह भी पढ़ें-पटना के खगौल में पुलिस की 'गुंडागर्दी', महिला को पीटा, दुकानदारों ने किया हंगामा

बुधवार को नटवार बाजार में सब्जी दुकानदार सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे. पुलिस टीम पहुंची और दुकानदारों को सड़क से हटने के लिए कहा. पुलिस के जवानों ने दुकानदारों को रोड पर भीड़ लगाने की जगह मैदान में जाकर सब्जी बेचने को कहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कुछ दुकानदारों की सब्जी फेंक दी.

देखें वीडियो

सब्जी फेंके जाने से फूटा गुस्सा
सड़क पर सब्जी फेंके जाने से दुकानदार आक्रोशित हो गए. इसके बाद देखते ही देखते दुकानदारों और पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई. मारपीट में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज दिनारा पीएचसी में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. झड़प में कई दुकानदारों को भी चोट लगी है.

यह भी पढ़ें-चालान कटा तो महिला करने लगी अजीब हरकत, 'सहम' गए पुलिस वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details