रोहतास:जिले में कोरोना का कहर जारी है. इस कारण संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है. बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन ने नटवा रोड प्रखंड कार्यालय के पास लगने वाले सब्जी दुकानों को थाना चौक के समीप सासाराम-बिक्रमगंज मेन रोड पर शिफ्ट कर दिया है, जो दुकानदार सहित ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.
बिक्रमगंज सासाराम काव नदी के किनारे सड़क के दोनों ओर का फुटपाथ संकीर्ण है. इस स्थिति में वहां दोनों ओर सब्जी दुकाने लगने से स्थिति और भी खराब हो जा रही है. ग्राहकों को सड़क पर खड़े होकर सब्जी की खरीदारी करनी पड़ती है, जिससे अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है.
स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष
लोगों की मानें तो मुख्य सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन नियमित रूप से प्रारंभ है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बन रही है. इतना ही नहीं सड़क किनारे पानी लगने से जगह कीचड़ में तब्दील हो जाता है. बता दें कि वाहनों को गुजरने के दौरान सब्जी खरीदने वाले लोगों पर कीचड़ के छीटे भी पड़ते हैं. साथ ही जगह नहीं होने के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पाता है, जबकि प्रखंड के समीप बिस्कोमान का बहुत बड़ा परिसर है.