बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में स्मार्ट मीटर लगाने गए JE व कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, दुकानदार गिरफ्तार

रोहतास में स्मार्ट मीटर लगाने गए JE से दुर्व्यवहार के आरोप में दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को डेहरी इलाके के जय हिंद सिनेमा रोड स्थित स्टील कॉर्नर दुकान में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी गये थे. बिजली कर्मचारी के पहुंचते ही दुकानदार भड़क गया और गाली गलौज के साथ धक्कामुक्की करने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

JE के साथ दुर्व्यवहार में दुकानदार गिरफ्तार
JE के साथ दुर्व्यवहार में दुकानदार गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2023, 6:55 PM IST

Updated : May 25, 2023, 7:04 PM IST

JE के साथ दुर्व्यवहार में दुकानदार गिरफ्तार

रोहतास:बिहार के रोहतासमें बिजली विभाग के जेई से साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल बिजली विभाग कर्मियों और जेईई दुकान में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंचे थे. जेई और बिजली कर्मी को देखते ही दुकानदार भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. दुकानदार इसके बाद जेई और कर्मचारी के साथ धक्कामुक्की करने लगा. विभाग विभाग के दुकानदार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस कार्रवाई कराते हुए दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: डेहरी में 2500 रुपए लेकर भ्रूण जांच का चल रहा था खेल, एक केंद्र सील

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:डेहरी टाउन विद्युत प्रशाखा के जेई ने बताया कि डेहरी इलाके के जय हिंद सिनेमा रोड स्थित स्टील कॉर्नर नाम के दुकान में विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे. इसी दौरान उनसे मीटर बदलने के लिए जब बिजली बिल की मांग की गई. उन्होंने बताया कि पहले से ही दुकान का लाइन डिस्कनेक्ट है. वहीं दुकानदार नुरैन अंसारी के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे. जिसके बाद कर्मियों ने पूरे मामले की सूचना डेहरी सब डिवीजन के जूनियर इंजीनियर को दी.


"मीटर बदलने के लिए जब बिजली बिल की मांग की गई तो दुकान का मालिक भड़क गया. फिर गाली गलौज के बाद धक्कामुक्की करने लगा. दुकान में चोरी कर बिजली जलाई जा रही थी."- प्रमोद कुमार, जेई, टाउन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा

दुकानदार ने की गाली गलौज:सूचना के बाद जैसे ही जेई दुकान पर पहुंचे दुकानदार देखते ही भड़क गये. उन्हें भी गाली गलौज करने लगा और मारपीट भी की गई. जेई ने बताया कि आरोपी दुकानदार पर पहले से ही बिजली बिल नहीं चुकाने को लेकर दुकान का बिजली काट दी गई है. वहीं दुकान में इनवर्टर लगा था और बल्ब भी जल रहे थे. दुकानदार पर विभाग का 18974 बाकी हैं. जिसके बाद यह इंटरेस्ट के साथ 25015 हो चुका है.

चोरी कर जलाई जा रही थी बिजली:जेई ने बताया कि दुकानदार के द्वारा चोरी की बिजली जलाई जा रही थी. वहीं मामले में बिजली चोरी तथा विद्युत कर्मियों से दुर्व्यवहार के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाने के थानाध्यक्ष आदिल बिलाल ने बताया कि बिजली चोरी व विद्युत कर्मियों से दुर्व्यवहार के आरोप में दुकान के मालिक नुरैन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Last Updated : May 25, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details