रोहतासः 'मोदी भाषण दे रह है बंगाल में. आप गए हैं? हम लोग खाए बिना मुआ जाएं क्या?' यह शब्द रोहतास के एक सब्जी दुकानदार के थे. जो छह बजे दुकान बंद कराने आए प्रशासन की टीम से नाराज था. उसने पांच बजे ही दुकान खोली थी. अब वह इस बात से परेशान था कि एक घंटे में क्या कमा लिया जाएगा. इसी बात से नाराज होते हुए सब्जी दुकानदार ने सड़क पर ही सारी सब्जियां फेंक दी. इतना ही नहीं दुकान बंद कराने से नाराज सब्जी दुकानदार ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और अंचलाधिकारी पर जम कर भड़ास भी निकाला.
यह भी पढ़ें- 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
शाम 5 बजे ही लगायी थी दुकान
दरअसल, पूरा मामला सासाराम के नगर थाना के बेदा नहर के पास का है. जहां शाम 6 बजे दुकान बंद करने के आदेश का पालन कराने अंचलाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे हुए थे. इस बीच सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाला एक दुकानदार भड़क गया. वह चीखने चिल्लाने लगा.सब्जी दुकानदार गुस्से में कहने लगा कि अधिकारियों की सैलरी में कमी नहीं हो रही है. लेकिन हम लोगों को कमाने नहीं दिया जा रहा है. गुस्से में उसने सभी सब्जियां बीच सड़क पर फेंक दी. सब्जी दुकानदार के इस गुस्से को देख कर अधिकारी भी सहम गए और वहां से निकलना ही मुनासिब समझा.
''हमलोग रोज 200 रुपया कमा रहे है और खा रहे है. शाम में पांच बजे सब्जी की दुकान लगाते हैं ऐसे में छह बजे बंद कर देंगे तो खाने के लिए कहां से आएगा." - सब्जी विक्रेता