बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुखरी वाहिनी और महिला बटालियन के कौशल को देख कांप जाएंगे दुश्मन, देखें VIDEO - शूटिंग प्रतियोगिता 2022

बिहार के रोहतास में दस दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता (shooting competition In Rohtas) संपन्न हो गई. इस दौरान प्रदेश की 21 वाहनियों ने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया. पटना की खुखरी वाहिनी ने बैग पाईपर टुकड़ी ने मनमोहक प्रस्तुति दी. इसी दौरान लोग प्रदर्शन को देख दांत तले उंगली दबा ली. देखे वीडियो...

रोहतास में शूटिंग प्रतियोगिता जवान को सम्मानित करते आईजी व करतब दिखाते जवान
रोहतास में शूटिंग प्रतियोगिता जवान को सम्मानित करते आईजी व करतब दिखाते जवान

By

Published : Dec 12, 2022, 6:30 PM IST

रोहतास में शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न, जवानों के प्रदर्शन को देख दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां

रोहतासःबिहार के रोहतास में शूटिंग प्रतियोगिता 2022 (shooting competition 2022 ) सोमवार को संपन्न हो गया. डेहरी ऑन सोन स्थित बीसैप 2 में इसका आयोजन किया गया था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आईजी विनय कुमार (IG Vinay Kumar) शिकरत करने पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन देख कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, यह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम बनेगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

खुखरी वाहिनी का अद्भुत प्रदर्शनः प्रदेश की 21 वाहिनियों ने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया. पटना की खुखरी वाहिनी के गोरखा जवानों ने अद्भुत प्रदर्शन किया. बीसैप पटना-1 की बैग पाईपर टुकड़ी ने बैंड की मनमोहक धुनपर प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन सहित सभी विजई टीमों को भी पुरस्कृत किया गया.

अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने चैंपियनःशूटिंग प्रतियोगिता में 15 गज, 25 गज, 40 गज, 50 गज, स्नैप लाइन पोजीशन में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब बीसैप-2 के अनित शिव शंकर चौहान बने. स्टैंड गन कार्रवाइंन के ओवरऑल चैंपियन बीसैप-2 के सिपाही जोगेंद्र प्रसाद, राइफल शूटिंग में 100 गज स्टैंड पोजीशन में प्रथम विजेता शिवकुमार बस्नेत, द्वितीय डंबर राणा, तृतीय कमलाकांत सरदारल रहे.

नीलिंग पोजीशन जय प्रथमः 200 गज नीलिंग पोजीशन में प्रथम विजेता जय प्रकाश पासवान, द्वितीय अनुपम बिहारी, तृतीय किरण थापा, 300 गज प्रोन पोजीशन में प्रथम पवन कुमार, द्वितीय दिनेश सिंह, तृतीय राम स्वार्थ पंडित, 300 गज स्नैप पोजीशन में प्रथम कपिल थापा, द्वितीय संतोष बहादुर गुरुंग, तृतीय आफताब आलम, 300 मीटर थ्री पोजिशन राइफल में प्रथम सिपाही योगेंद्र प्रसाद, द्वितीय पन्ना लाल कुशवाहा, तृतीय जंग बहादुर थापा, एलएनजी शूटिंग में ओवरऑल चैंपियन बीसैप-2 डेहरी के सिपाही योगेंद्र प्रसाद रहे.

पीटी में महिला बटालियन विजयीः पीटी प्रतियोगिता में विजेता टीम का खिताब महिला बटालियन सासाराम की सिपाही खुशबू कुमारी, उपविजेता बीएफ उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर के अरुण कुमार सिंह को मिला. ड्रिल प्रतियोगिता में विजेता टीम का खिताब बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा की महिला सिपाही अनुषा कुमारी व उपविजेता टीम बीएफ केंद्रीय मंडल पटना के सूबेदार मनसूर रहे.

टेंट पिचिंग में श्रीनाथ की टीम विजयीः टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में बीसैप-13 दरभंगा के हवलदार श्रीनाथ के नेतृत्व में सिपाही श्रवण कुमार, विशाल यादव, शंकर कुमार व माली मंजेश कुमार को विजेता टीम का खिताब मिला. जबकि उपविजेता का खिताब बिहार स्वाभिमान बीसैप बाल्मिकीनगर के हवलदार सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में महिला सिपाही सुषमा कुमारी, कामिनी कुमारी, सिंधु कुमारी, करिश्मा कुमारी व रीता कुमारी को मिला.

सांस्कृतिक कार्यक्रमः प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीसैप-8 बेगूसराय, द्वितीय पुरस्कार बीसैप-1 पटना तथा तृतीय पुरस्कार बीसैप-6 मुजफ्फरपुर को मिला. विशेष पुरस्कार स्वाभिमान बीसैप बल बाल्मिकीनगर बगहा को अद्भुत नृत्य व आदिवासी जीवन को मंच पर हूबहू प्रदर्शित करने के लिए दिया गया. मौके पर डीआईजी केंद्रीय मंडल गरिमा मल्लिक, उपमहानिरीक्षक बलजीत सिंह, आईजी विवेक कुमार, कमांडेंट स्वप्ना मेश्राम एसपी आशीष भारती थे.

"जो प्रतियोगिता में भाग नहीं सके हों या किन्हीं कारणों से अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ हो, उन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत है. मेजबान बीसैप दो को विशेष धन्यवाद है, जिसने कम समय और संसाधन की कमी के बावजूद उत्कृष्ट बनाने में हर संभव कोशिश की. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल अपने स्टैंडर्ड के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर बन सकता है."-विनय कुमार, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details