बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क पर वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में नप गए दारोगा जी - Bihar News

एसपी ने वायरल वीडियो को जांच के लिए बिक्रमगंज के एसडीपीओ को आदेश दिया था. एसडीपीओ राजकुमार सिंह के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने आरोपी प्रभारी थानाध्यक्ष तनिष्क कुमार को निलंबित कर दिया.

अवैध वसूली

By

Published : Jul 1, 2019, 11:15 PM IST

रोहतास:सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के लाख प्रयास के बाद भी बिहार में पुलिस द्वारा सड़क पर खुलेआम अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रोहतास से जुड़ा हुआ है, जहां अवैध वसूली के आरोप में प्रभारी SHO को एसपी ने सस्पेंड कर दिया. SHO का अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की.

रोहतास से खास रिपोर्ट

दरअसल, रोहतास के बिक्रमगंज में प्रभारी एसएचओ द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कार्रवाई की है. एसपी ने आरोपी प्रभारी थानाध्यक्ष तनिष्क कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि यह मामला 27 जून का है जब बिक्रमगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष तनिष्क कुमार गश्ती में धावा पुल की तरफ निकले थे. इसी बीच बालू लदे ट्रकों को बीच सड़क पर रोक कर वसूली कर रहे थे. तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवार्ई
एसपी ने वायरल वीडियो को जांच के लिए बिक्रमगंज के एसडीपीओ को आदेश दिया था. एसडीपीओ राजकुमार सिंह के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने आरोपी प्रभारी थानाध्यक्ष तनिष्क कुमार को निलंबित कर दिया. बता दें कि रोहतास में बालू और गिट्टी लदे ट्रकों से पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली के बाद निलंबन का एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है. 4 दिन पूर्व ही मुफस्सिल थाना के 6 पुलिसकर्मियों को एसपी ने इसी तरह के अवैध वसूली के मामले में निलंबित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details