सासाराम: सीबीएसई की ओर से बुधवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें इस साल संत पॉल स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा कायम रहा. वहीं, संत पॉल स्कूल के छात्र शिवम् कुमार ने सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई.
बता दें के पूरे बिहार में टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों में स्कूल के शिवम् कुमार 99 प्रतिशत, आर्ची राज 98.4 प्रतिशत जबकि तीसरे स्थान पर शक्ति कुमार 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया.
टॉप टेन में शामिल संत पॉल स्कूल के विद्यार्थी इस मौके पर स्कूल के प्रचार्या आराधना वर्मा ने बताया कि सत्र 2019-20 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में संत पॉल स्कूल के कुल 325 विद्यार्थियों में से 324 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय के शिवम् ने मैथ्स और संस्कृत में 100, शक्ति और संदीप ने मैथ्स में 100, आर्ची राज, गौरव राज और निहाल सर्राफ ने कंप्यूटर आईटी में 100 अंक प्राप्त किए हैं.
रिजल्ट आने पर छात्रों ने जताई खुशी जिले के लिए गर्व की बात
विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जताते हुए चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा ने कहा कि इस बार संत पॉल स्कूल का परिणाम चौंकाने वाला रहा है. विद्यालय के छात्र शिवम् ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में परचम लहराया है. शिवम् का पूरे बिहार में पांचवां स्थान हासिल करना जिले के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल और बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.