रोहतास:कहते हैं कि सफलता सुविधा की मोहताज नहीं होती. मन में अगर लगन हो, तो इंसान सफलता प्राप्त कर सकता है. रोहतास जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र इंद्रपुरी के 6वीं क्लास में पढ़ने वाले शिवम सौरभ ने राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) में 18वीं रैंक हासिल की है. शिवम ने प्रदेश में टॉप-20 में स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है. उनकी इस सफलता के बाद माता-पिता बेहद खुश हैं.
रोहतास के शिवम सौरभ ने NSO में बिहार में 18वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया परिवार का मान - Shivam from rohtas achieved 18th rank
शिवम ने सेल्फ स्टडी कर एनएसओ में 18वीं रैंक हासिल की है. शिवम बड़े होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन करना चाहते हैं.
![रोहतास के शिवम सौरभ ने NSO में बिहार में 18वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया परिवार का मान रोहतास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6003918-810-6003918-1581162283686.jpg)
इंद्रपुरी के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले शिवम ने 'नेशनल साइंस ओलंपियाड' में जगह बनायी है. एनएसओ में देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. उनमें शिवम ने सबको पीछे छोड़ते हुए 18वीं रैंक हासिल की है. सबसे बड़ी बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर बिना कोई कोचिंग ट्यूशन किए शिवम सौरभ ने यह सफलता हासिल की है.
सेल्फ स्टडी कर हासिल की सफलता
पिछले साल पहली बार शिवम ने सुना था कि नेशनल लेवल पर साइंस से संबंधित कोई कंपटीशन होता है, तो शिवम ने भी फॉर्म फिलअप कर दिया. सेल्फ स्टडी कर शिवम ने यह परीक्षा दी और पूरे बिहार में अंडर 20 में स्थान बनाकर गांव ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन किया. शिवम के स्कूल के शिक्षक तथा उनके अभिभावक भी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं यह प्रारंभिक सफलता शिवम को काफी आगे लेकर जाएगी.
- शिवम सौरभ बहुत ही साधारण परिवार से हैं. लेकिन उसमें पढ़ाई के प्रति लगन है. वो चाहते है कि बड़े होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाए. ये कहे कि अगर अभी से ही सही गाइडलाइन मिले, तो शिवम अपने सपने को साकार कर देश की सेवा कर सकते हैं.