रोहतास:सोन नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन और बालू माफियाओं के खिलाफ इलाके में अब आवाज बुलंद होने लगी है. ऐसे में डेहरी इलाके के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिव गांधी खुद अकेले ही अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
ये भी पढ़ें:मंत्री ने कहा- अवैध खनन पर लगाऊंगा रोक, विपक्ष का तंज- जाति देख काम करते हैं सीएम
बता दें कि डेहरी के मकराईन स्थित सोन नदी में धरने पर बैठे शिव गांधी ने इलाके में हो रहे लगातार अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हड़ताल शुरू कर दी है.
"नियमों को ताक पर रख कर यहां बालू माफिया सोन नदी में अवैध खनन कर रहे हैं. जिस कारण अभी से पानी का लेवल कम हो गया . साथ ही अवैध खनन से बनने वाले नए रेल ब्रिज के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है. लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से बालू माफिया धड़ल्ले से रिहायशी इलाके में भी दिन तो दिन रात में भी खनन कर रहें हैं. अगर मेरी मांग पूरी नहीं होती है तो, भूख हड़ताल भी करेंगे"- शिव गांधी, प्रदर्शनकारी
ये भी पढ़ें:बांका में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध उत्खनन, 33 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
अवैध रूप से बालू खनन
इस पूरे मामले पर जब जिला खनन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो वह कैमरे पर बोलने से लगातार बचते रहे. बता दें कि डेहरी के शहरी इलाकों से गुजरने वाले सोन नदी के किनारे भी माफिया तंत्र द्वारा अवैध रूप से बालू की खनन की जा रही है. जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. वहीं दूसरी ओर आरोप है कि आस-पास के इलाके में भूजल स्तर भी नीचे खिसक रहा है.