रोहतासः सासाराम में 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. महिला का इलाज इससे पहले शहर के एक निजी क्लीनिक पर हो चुका है. महिला का 3 दिनों तक सासाराम के ही एक डॉक्टर ने 2 दिनों तक एडमिट कर इलाज किया था. ऐसे में जिला प्रशासन ने डॉ. रणवीर कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है.
रोहतास: कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज करने वाले निजी क्लिनिक के डॉक्टर को नोटिस - सासाराम
कोरोना पॉजिटीव महिला का इलाज 17-18 अप्रैल को डॉ. रणवीर कुमार सिंह के क्लीनिक हुआ था. हालांकि, डॉक्टर ने महिला को नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार रेफर किया था. जहां, जांच के बाद महिला में कोरोना वायरस पाया गया.
सासाराम के रोजा रोड में लाइफ लाइन डायग्नोस्टिक नाम से क्लीनिक चलाने वाले डॉ. रणवीर कुमार सिंह से यह स्पष्टीकरण मांगी गयी है. शोकॉज नोटिस में सिविल सर्जन ने पूछा है कि जब मरीज में संक्रमण का लक्षण दिखा तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को क्यों नहीं दी गई? इस संबंध में निजी चिकित्सक से पूछा गया है कि कोरोना के लक्षण छिपाने के आरोप में क्यों नहीं क्लीनिक पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
क्लिनिक के सभी मरीज रडार पर
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि संबंधित चिकित्सक के क्लीनिक जांच में लक्षण संभवत नहीं मिले हो. वहीं, स्वास्थ्य विभाग उन सभी मरीजों पर भी नजर रख रही है जिनका इलाज निजी क्लिनिक पर चल रहा था. बता दें कि 19 अप्रैल को महिला का सेंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. मंगलवार को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला.