रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के दौरे पर पहुंचे सूबे के उद्योग मंत्री (Industry Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर उद्योग (Industry In Bihar) स्थापित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में उद्योग लगाने की बड़ी जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस जिम्मेवारी को उन्हें पूरा करना है।
ये भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन का दावा- उद्योगपतियों को मिल रही है जमीन, जल्द खुलेंगे बिहार में नए उद्योग
दरअसल, रोहतास पहुंचे भाजपा के तेज तर्रार नेता व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सासाराम के डीआरडीए के सभागार में मंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. विभाग द्वारा रोजगार के लिए युवाओं को दिए जाने वाले ऋण की भी उन्होंने समीक्षा की. साथ ही इलाके में उद्योग की संभावनाओं पर भी चर्चा की.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रोहतास का इलाका धान तथा गेहूं के फसल के लिए उन्नत माना जाता है. ऐसी स्थिति में इस इलाके में कुछ इसी तरह के फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाने की आवश्यकता है. ताकि किसानों को भी इससे फायदा हो सके. मंत्री ने कहा कि यह इलाका काफी उर्वर है और यहां उद्योग की असीम संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें- '160 एकड़ में बनेगा मुजफ्फरपुर का मेगा फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग में आगे बढ़ेगा बिहार'
शाहनवाज हुसैन ने यह भी बताया कि विभाग में पहले से ही विभिन्न तरह के उद्योगों के 35 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए हुए हैं. जिस पर समीक्षा चल रही है. बता दें कि मंत्री शाहनवाज हुसैन रोहतास में 2 दिन रुकेंगे तथा यहां उद्योग की संभावनाएं को तलाश करेंगे.