रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले के रोहतासगढ़ किले में तीन दिवसीय शाहाबाद महोत्सव (Shahabad Festival) का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव होंगे. वहीं, देशभर की सम्मानित हस्तियां भी महोत्सव में शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें-कभी यहां गरजती थीं नक्सलियों की बंदूकें, अब पर्यटक लेंगे मजा
आयोजन का मकसद शाहाबाद के इलाके की कला, संस्कृति, परंपराएं और ऐतिहासिक धरोहर को संजोना है. शाहाबाद और सोन तटीय इलाके के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए शाहाबाद महोत्सव का आयोजन 3 से 5 दिसंबर तक रोहतासगढ़ में किया जाएगा.
शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा, 'सतयुग से लेकर वर्तमान तक शाहाबाद का इतिहास स्वर्णिम रहा है. यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को केंद्र में रखकर आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में 3, 4 और 5 तारीख को कार्यक्रम रखा गया है. 3 दिसंबर को सोन आरती होगी, 4 दिसंबर को सोन तटीय इलाके के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा होगी. इसमें बिहार के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञ भाग लेंगे. 5 दिसंबर को शाहाबाद की कला, संस्कृति, नृत्य, संगीत और खाद्य सामग्री का प्रदर्शन होगा. यहां के महापुरुषों और प्रमुख स्थलों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोबिन्द नारायण सिंह ने कहा कि "शाहाबाद के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न भागों में राजनीतिक, धार्मिक, प्रशासनिक, साहित्य, कला आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शाहाबाद मूल के लोग शिरकत करेंगे."- गोविंद नारायण सिंह, अध्यक्ष, शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति
यह भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल