बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हल्की आंधी भी नहीं झेल पाया टोल प्लाजा का शेड - लोगों ने कहा, कमजोर था - रोहतास में आंधी बारिश

तेज आंधी-तूफान के कारण रोहतास में अमझोर के पास बन रहे एक टोल प्लाजा का शेड टूट गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसका निर्माण हुआ था. स्थानीय लोगों ने कहा कि शेड काफी कमजोर था.

टूट गया शेड
टूट गया शेड

By

Published : May 9, 2021, 7:57 AM IST

रोहतासः जिले के तिलौथू के आसपास अचानक तेज आंधी-तूफान और बारिश में टोल प्लाजा का पूरा शेड ध्वस्त हो गया. टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग-2C पर अमझोर सहायक थाना क्षेत्र के केरपा के पास बन रहा था. कुछ दिन पहले ही शेड का निर्माण हुआ था.

यह भी पढ़ें- मौसम: 24 जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट, तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

तेज आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित
बता दें कि एमपीपीसीएल नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा था. बताया जाता है कि अचानक तेज आंधी तूफान ने जनजीवन को प्रभावित किया है. इस आंधी तूफान में कई पुराने पेड़ तो उखड़ ही गए. साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. करोड़ों की लागत से बन रहे निर्माणाधीन टोल प्लाजा का पूरा शेड ही ध्वस्त हो गया.

देखें रिपोर्ट

कमजोर था शेड
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसका निर्माण हुआ था. यहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल प्लाजा के शेड का निर्माण काफी कमजोर हुआ था. जिस कारण यह एक आंधी को नहीं झेल पाया और शुरू होने से पहले ही भारी भरकम शेड ध्वस्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details