बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: स्वयंसेवी संस्था ने महिलाओं को दिया प्रशिक्षण और बांटे सिलाई मशीन

जिले में स्वयं सेवी संस्था ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया. वहीं, उनके बीच सिलाई मशीन का वितरण भी किया गया. वहीं, समापन समारोह में पहुंचे विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि एक महिला के सशक्त बनने से पूरा परिवार खुशहाल बनता है.

रोहतास
सिलाई मशीन वितरण

By

Published : Dec 15, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:45 AM IST

रोहतास: जिले के दावथ प्रखंड क्षेत्र के योगिनी गांव में देर रात एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा आयोजित सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. वहीं, नव प्रशिक्षित महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया.

महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद दिया गया सिलाई मशीन
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विजय कुमार मंडल व जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने किया. स्वयंसेवी संस्था टीम के कोऑर्डिनेटर चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित ब्रिज आफ होप सिलाई सेंटर के द्वारा प्रशिक्षित कुल 12 महिलाओं प्रशिक्षित किया. वहीं, उन्हें स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन भी दिया गया.

महिला सशक्त तो घर खुशहाल- विजय कुमार मंडल
वहीं, विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम मिलाकर चल रही है. हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अहम हो गया है. एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार का भरण पोषण के साथ ही अच्छे तरीके से सभी कार्य संचालन करती है. अगर एक महिला शिक्षित हो जाए तो उसकी अगली पीढ़ी भी शिक्षित व रोजगारोन्मुख हो जाती हैं. वहीं, जिला पार्षद ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी मायने में कम नहीं है. बशर्ते उन्हें शिक्षित और प्रशिक्षित कर के उन्हें योग्य बनाया जाए.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details