बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 17 दिसंबर से लापता मासूम का शव नहर से बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - ETV Bharat News

रोहतास में बच्चे की हत्या कर दी गई है. बच्चा बीते 17 दिसंबर से लापता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

रोहतास में बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने किया सड़क जाम
रोहतास में बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Dec 28, 2021, 12:13 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में मासूम का शव बरामद ( Child Body Found In Rohtas ) हुआ है. सासाराम के नगर थाना क्षेत्र स्थित गौरक्षणी मोहल्ले से बीते 17 दिसंबर को सात साल का मासूम शुभम कुमार गायब हो गया था. जिसका शव नहर से बरामद किया गया है. मासूम का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बच्चे का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्ट ऑफिस चौराहा पर रखकर सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की है. वहीं लोगों ने पुलिस इधर शव मिलने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरक्षणी मोहल्ला निवासी शिवपाल का सात वर्षीय पुत्र शुभम कुमार बीते 17 दिसंबर को गायब हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने स्थानीय थाने में दिया था. इसी बीच नहर से बच्चे का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चा गायब होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस ने बिना तहकीकात किए उसे छोड़ दिया.

बता दें कि बच्चा के गायब होने के बाद परिजनों ने पूरे शहर में लापता होने की सूचना वाला पोस्टर भी चिपकाए थे. अब इस वारदात के बाद परिवार वाले सदमे में हैं. इधर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं गुस्साए लोग शुभम कुमार के लिए न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं और पुलिस के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:वैशाली युवती हत्याकांड: RJD नेता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मुआवजे की मांग

ये भी पढ़ें:Bhojpur Crime News: अगवा युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, आक्रोशितों ने किया हंगामा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details