सासाराम: बिहार के रोहतास में रेलवे स्टेशन पर एक महिला के बैग से पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने शुक्रवार को महिला के साथ उसके परिवार के सात सदस्यों (Seven members of a family arrested with pistol) को हिरासत में ले लिया. पिस्टल मिलने के बाद पुलिस ने इनसे लंबी पूछताछ की, उसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. सभी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गुरुवार को डेहरी स्टेशन पर उतरे थे.
इसे भी पढ़ेंः Mobile Loot In Rohtas: मोबाइल छीन रहे बदमाश से भिड़ी छात्रा, काफी कोशिश के बाद भी हो गया फरार
इनको भेजा गया जेल: पुलिस के मुताबिक जेल भेजे गए लोगों में नारायण तिवारी, देव नारायण तिवारी, रौशन तिवारी, अमन कुमार उर्फ रानू तिवारी, शिम तिवारी, सौरभ तिवारी एवं माया देवी शामिल हैं. बता दें कि माया देवी के बैग से पिस्टल बरामद हुआ था. ये सभी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के हैं. ये सभी घर में शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से आए थे. आज ही इनके घर में तिलक है.
ट्रेन में हुआ था विवादः गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि बरामद पिस्टल दूसरे यात्री का है, जिससे उनका विवाद हुआ था. बताया कि वे दिल्ली से आने के क्रम में एक अन्य यात्री से झड़प हो गई थी. हाथापाई में उसका चश्मा टूट गया था. उसने चश्मा का दाम 12 हजार बताया और परिवार से अपने खाते में पैसा देने को कहा. इन लोगों द्वारा 8 हजार रुपया उसके पेटीएम में ट्रांसफर भी किया गया. फिर और रुपए वसूलने के लिए उसने कुछ और लोगों जो अन्य कोच में थे उन्हें बुला लिया. यही नहीं उसने फोन कर अपने दोस्तों को डेहरी रेलवे स्टेशन बुला लिया था.