बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया पति की हत्या में शामिल मास्टरमाइंड को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : कान्ति सिंह - कोरोना वायरस

कांति सिंह ने कहा कि पूरे षडयंत्र के तहत हत्या की गयी है. उन्होंने मांग किया है कि इस हत्या की गहन जांच हो और दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

conspiracy
conspiracy

By

Published : May 3, 2020, 1:22 PM IST

रोहतासःपूर्व केंद्रीय मंत्री व आरजेडी की वरिष्ठ नेत्री डॉ. कांति सिंह चकनवा पंचायत पहुंची. जहांं वो पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति पप्पू यादव की हत्या के बाद उनके आवास पर मातमपूर्शी को पहुंची. इस दौरान उन्होंने पप्पू यादव की पत्नी पूनम देवी सहित उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह उनके साथ हैं. वहीं आरजेडी नेत्री ने मुखिया पति सह राजद नेता पप्पू यादव की हत्या के मास्टर माईंड को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंची चकनवा पंचायत
डॉ. कांति सिंह ने कहा कि पूरे षडयंत्र के तहत इनकी हत्या की गयी है. जो कि जघन्य अपराध है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, उन्होंने मांग किया है कि इस हत्या की गहन जांच हो और दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पप्पू के परिजनों को इंसाफ मिल सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

षडयंत्र के तहत हत्या
गौरतलब है कि विगत दिनों पप्पू यादव अपने सिकरिया स्थित ऑफिस से घर जा रहे थे. तभी उनके घर के पास ही घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद मुखिया पति पप्पू यादव की मौत वाराणसी के ट्रामा सेंटर में हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details