बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को 5 महीने से नहीं मिला वेतन, CS का किया घेराव

सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि विगत पांच महीने से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उन लोगों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है. उनका कहना है कि त्योहारों में भी उन लोगों को वेतन भुगतान नहीं दिया जाता है.

By

Published : Oct 11, 2019, 6:47 PM IST

सासाराम के सदर अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मी

रोहतासः पिछले पांच महीने से सासाराम के सदर अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान नहीं मिलने से नाराज सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को अस्पताल के सिविल सर्जन से मुलाकात की. उन लोगों ने सिविल सर्जन के पास अपनी मांगों को रखते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की.

त्योहारों में भी नहीं मिलता भुगतान
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि विगत पांच महीने से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उन लोगों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है. उनका कहना है कि त्योहारों में भी उन लोगों को वेतन भुगतान नहीं दिया जाता है. ऐसे में वे लोग काफी मायूस हैं.

सुरक्षाकर्मियों ने सिविल सर्जन का किया घेराव

'तकनीकी खामियां है वजह'
मामले में सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा. साथ ही, सुरक्षाकर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details