रोहतास: जिले के आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही आरटीपीएस कार्यालय में हड़कंप मच गया.
औचक निरीक्षण की खबर लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सदर एसडीओ ने काउंटर पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों से बात की. उन्होंने कई कागजात भी जब्त किए. साथ ही लाइन में लगे लोगों की परेशानी जानी.
आरटीपीएस काउंटर पर लगी भीड़ कुछ दिनों से मिल रही थी शिकायत
बता दें कि कुछ महीनों से आरटीपीएस काउंटर और अंचल कार्यालय के खिलाफ आम जनता में गुस्सा था. लगातार शिकायतें मिल रही थी कि काउंटर कम होने की वजह से लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ता है. वहीं, पैरवी वाले लोगों का जाति निवास और अन्य काम आसानी से हो जाता है. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ पहुंचे.
यह भी पढ़ें:सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से
निरीक्षण के बाद बोले SDO
सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसे लेकर छापेमारी की गई. साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखा गया है कि आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी कैसे काम कर रहे हैं और जनता की मुसीबतों को कैसे निपटा रहे हैं.