रोहतासः लॉक डाउन में कालाबाजारी के मद्देनजर रोहतास जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं के बाजार मूल्य को सार्वजनिक कर दिया और उसके लिए आपूर्ति विभाग ने सामानों के कीमत का लिस्ट जारी किया है. वहीं, दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी गई की वह कालाबाजारी से बाज आये. अन्यथा उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
रोहतास: ब्लैक मार्केटिंग पर SDM के तेवर सख्त, बोले-जाएंगे जेल - bihar latest news
सासाराम के सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों को हिदायत दे रहे हैं कि वे नियत दर पर ही सामान बेचे. अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. सासाराम के गोला बाजार में छोटे-छोटे किराना दुकानदार भी थोक सामान लेने आते हैं. साथ ही खुदरा खरीदारी करने वालों की भी भीड़ रहती है.
आपूर्ति विभाग ने सामानों के कीमत का किया लिस्ट जारी
दरअसल, सासाराम के सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों को हिदायत दे रहे हैं कि वे नियत दर पर ही सामान बेचें. अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. सासाराम के गोला बाजार में छोटे-छोटे किराना दुकानदार भी थोक सामान लेने आते हैं. साथ ही खुदरा खरीदारी करने वालों की भी भीड़ रहती है.
खुदरा खरीदारी करने वालों की भी भीड़
वहीं, कोरोना वायरस पर लॉक डाउन को लेकर सदर एसडीओ राज कुमार गुप्ता ने खुद बाजार में अभियान चलाकर लोगों को भीड़ न लगाने की अपील की. साथ ही दुकानदारों से निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने का निर्देश दिया. जिसके तहत आटा 26 से 30 रुपये प्रति किलो, चावल 30 से 32 रुपये प्रति किलो, सरसो तेल 110 रुपये प्रति लीटर, वनस्पति तेल भी 110 रुपये प्रति लीटर के अलावा आलू 20 रुपये प्रति किलो और प्याज का दर 25 रुपये से 30 रुपये प्रति किलो दिखाया गया है. साथ ही चीनी 40 रुपये से 42 रुपये प्रति किलो, नमक 18 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो, अरहर दाल 80 रुपये से 100 रुपये प्रति किलो, चना दाल की कीमत 60 रुपये से 70 रुपये किलो निर्धारित की गई है.