बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से निपटने के लिए SDM ने रात में किया अस्पताल का निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप - बिहार में कोरोना

सासाराम में जिला प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अब पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी सिलसिले में एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने रात में ही जिले के अस्पताल पहुंचकर जांच करने लगे.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 15, 2020, 7:53 AM IST

रोहतास: सासाराम में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसी सिलसिले में सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता शनिवार रात में ही सदर अस्पताल का हाल जानने निकल पड़े. एसडीएम के अचानक सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद अस्पताल कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गई. वहीं, उन्होंने अस्पताल के चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच की. पहले जनरल वार्ड पहुंचे. फिर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का रजिस्टर देखा.

5 बेड वाला बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने अस्पताल में मरीजों के लिए मिलने वाले खाने की मेन्यू की भी जांच की. लेकिन अस्पताल मैनेजर की ओर से मेन्यू नहीं दिखाया गया. जिससे अस्पताल मैनेजर पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिर मेन्यू क्यों नहीं दिखाया गया. इस दौरान पूरे बिहार में कोरोना को लेकर जहां हाई अलर्ट है, तो वहीं सासाराम के सदर अस्पताल में भी इससे निपटने के लिए अस्पताल परिसर में 5 बेड वाला एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसडीएम ने की जांच पड़ताल
एसडीएम ने इस आइसोलेशन वार्ड की भी जांच पड़ताल की. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक की ओर से बनाया गया आइसोलेशन वार्ड का भी हाल कुछ ठीक-ठाक नहीं था. जिसके बाद सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता अस्पताल प्रबंधक पर भड़क गए और फौरन बेहतर करने की नसीहत दी. बता दें कि जिला प्रशासन सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था करने में लगा हुआ है, ताकि कोरोना जैसे घातक बीमारी से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details