रोहतास : बिहार के रोहतास में लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजाको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में डालमियानगर में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व सीओ अनामिका कुमारी ने किया. इस दौरान अधिकारियों के दल ने मथुरी पुल छठ घाट, मौनिया बीघा, मथुरा ग्रिड सहित अन्य घाटों का जायजा लिया. वहीं संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिये.
मथुरी पुल पर बनेगा कंट्रोल रूम : एसडीएम ने बताया कि मथुरी छठ घाट के रास्ते को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद को सड़क के दोनों किनारे मिट्टी भराई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, घाट पर गोताखोर सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती सहित कई निर्देश दिए गए हैं. नहर में एसडीआरएफ की टीम की मौजूद रहेगी, ताकि छठ पूजा के दौरान किसी भी हादसे से निपटा जा सके. बता दें कि इस दौरान डेहरी की एसडीपीओ विनीता सिन्हा भी मौजूद थी.
"मथुरी पुल से लेकर प्रयाग बिगहा रोड और आरा मुख्य नहर के कुछ हिस्सों पर जहां छठ पूजा होती है. इन जगहों का निरीक्षण किया गया है. जहां भी साफ-सफाई की जरूरत है तो वहां सफाई का निर्देश दिया गया है. साथ ही जहां ज्यादा गहरे पानी चिह्नित किया गया है, वहां बांस और रस्सी से बैरिकेडिंग की जा रही है. साथ ही घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया है. मथुरी पुल घाट पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम
एसडीआरएफ और एंबुलेंस की रहेगी व्यवस्था : एसडीएम तथा एसडीपीओ ने दलबल के साथ घाटों का निरीक्षण किया तथा तमाम घाटों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जो खतरनाक घाट हैं. उसकी मॉनिटरिंग कराई जा रही है. साथ ही वैसे घाट जहां खतरा अधिक है, उसे प्रतिबंधित भी किया जा रहा है. वहीं कई जगह वॉच टावर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि दूर से ही लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. वहीं कन्ट्रोल रूम भी बनाए जा रहे है, जहां गोताखोरों से लेकर मेडिकल टीम व एम्बुलेंस तक उपलब्ध रहेंगे.