बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो महीने से डीलर नहीं दे रहा था मुफ्त राशन, SDM ने रद्द किया लाइसेंस - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में डेहरी एसडीएम ने एक जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर उसका लाइसेंस रद्द कारने का निर्देश दिया है. साथ ही डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. बताया गया कि ग्रामीणों ने राशन वितरण नहीं करने की शिकायत की थी. पढ़ें पूरी खबर..

पीडीएस दुकान का निरीक्षण
पीडीएस दुकान का निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 10:59 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में जन वितरण प्रणाली के एक दुकानदार को लाभुकों के बीच राशन वितरण न करना महंगा पड़ गया. लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह बुधवार को दल बल के साथ जन वितरण प्रणाली की दुकान पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने अनिमियतता पाए जाने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया.

एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली के दुकान की जांच : दअरसल, डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी डेहरी ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बरांव कलां पंचायत अंतर्गत गनुआ गांव स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच की थी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह दुकान रामचरित्र तिवारी की है. जांच के क्रम में दुकान बंद पाया गया तथा दुकान पर विक्रेता भी उपस्थित नहीं था.

"स्थानीय लोगों ने दुकान की गोदाम भी दिखाई. उसके ई पॉश मशीन में कुल 128 क्विंटल खाद्यान्न प्रदर्शित है. लेकिन दुकान और गोदाम में खाद्यान्न नहीं पाया गया. इसी दौरान पंचायत भवन बरांव कलां का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक सहायक निलेश कुमार मौजूद थे, लेकिन रोस्टर के अनुसार अन्य कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए. उपस्थित नहीं रहने वाले सभी कर्मियों को कारण बताओ का निर्देश देकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी डेहरी को निर्देश दिया है."- सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी

डीलर का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश : एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने यह शिकायत की थी कि पिछले दो माह से विक्रेता राशन का वितरण नहीं कर रहा है. इस कारण बरांव कलां गांव में जाकर उन्हें राशन उठना पड़ता है. आज दुकान पर पहुंचकर जांच की गई. जांच के दौरान अनिमियतता जाने के बाद कार्रवाई की गई. विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द करने और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डेहरी को निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें : बेतिया: पीडीएस डीलर से परेशान लाभार्थियों ने जमकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details