बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News : ऐतिहासिक मंदिर के आस-पास फैली गंदगी और अवैध अतिक्रमण पर SDM बोली- 'जल्द होगा ACTION' - ईटीवी भारत बिहार

रोहतास के डेहरी में एनीकट झारखंडी मंदिर के आसपास के जगहों को कैसे साफ-सुथरा किया जाए इसको लेकर एसडीएम ने निर्देश दिए हैं. इस मसले के लिए उनके पास शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Jharkhandi Madir
Jharkhandi Madir

By

Published : Feb 28, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 2:44 PM IST

देखें रिपोर्ट.

रोहतास : कभी स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रहा डेहरी डालमियानगर परिषद के कई इलाकों में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है. आलम यह है कि अगर आप शहर से गुजर जाएं तो आपको नाक पर रुमाल रखकर जाना पड़ सकता है. ऐसे में खासकर इस शहर का ऐतिहासिक जगह एनीकट की स्थिति तो बद से बदतर है. जनता जागृति मंच के अध्यक्ष व अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह की शिकायत पर डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्री (SDM Chandrima Atri) ने ऐतिहासिक स्थल एनीकट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पूरे झारखंडी मंदिर परिसर सहित आसपास के घाटों पर फैले गंदगी सहित अवैध रूप से बने झोपड़ियों को भी देखा. स्थानीय लोगों से बात भी की.

ये भी पढ़ें -Rohtas News : 'मैडम कब खत्म होगी जाम की समस्या'.. SDM से मिला डेलिगेशन

लोगों ने गिनायी समस्याएं : लोगों ने बताया कि पूरे एनीकट झारखंडी मंदिर स्थित परिसर के आस पास अवैध झोपड़ी बना कर शादी के लिए किराए पर दिया जाता है. वहीं असामाजिक तत्वों का भी यहां जमावड़ा हमेशा लगा रहता है. ऐतिहासिक मंदिर होने की वजह से आए दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. वही इस इलाके में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. एक शौचालय भी है तो उस पर कुछ लोगों का कब्जा है.

एसडीएम ने किया निरिक्षण :अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह ने बताया कि एनीकट ऐतिहासिक स्थल है. यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. साथ ही प्राचीन मंदिर होने के कारण यहां झारखंड, उत्तर प्रदेश तथा कई इलाकों से लोग शादी ब्याह भी कराने आते हैं. पर यहां आस पास खासकर खुले में शौच व गंदगी के ढेर के कारण लोग अब आने जाने से कतराने लगे हैं. इसे लेकर उन्होंने डेहरी अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर पूरे ऐतिहासिक जगह की साफ सफाई कराने की मांग की थी. जिसे लेकर आज वह खुद पहुंची और शिकायत से सबंधित आस पास जगहों को घूम कर देखा व जांच की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

''मिली शिकायत के आधार पर मैंने खुद आसपास के इलाकों का जायजा लिया. यहां गंदगी के लगे अंबार को जल्द से जल्द नगर परिषद को हटाने के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही आने जाने वाले को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.''- चंद्रिमा अत्री, एसडीएम, डेहरी रोहतास

Last Updated : Mar 1, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details