बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News:आधी रात को बालू माफियाओं की मांद में घुसी लेडी सिंघम, 20 ओवरलोडेड ट्रक जब्त - sand mafia in bihar

रोहतास में एसडीएम चंद्रिका अत्री के नेतृत्व में अभियान चलाकर 20 20 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा है.

SDM Chandrika Atri
SDM Chandrika Atri

By

Published : Mar 17, 2023, 4:03 PM IST

20 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जब्त

रोहतास: बिहार के रोहतास में बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रहा है और अवैध खनन पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में एसडीएम चंद्रमा अत्री के नेतृत्व में मेगा ड्राइव चलाकर 20 से ज्यादा ओवरलोडेड बिना चालान के बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है.

पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई

20 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जब्त:डेहरी अनुमण्डल क्षेत्र के जीटी रोड पाली व डालमियानगर क्षेत्र में बालू के ओवरलाडिंग के खिलाफ आधी रात में डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्रि व सीओ अनामिका कुमारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ बालू माफियाओं के मांद में घुसकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को देखते ही बालू माफिया बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए. अभियान के दौरान प्रशासन ने 20 ओवरलोडेड ट्रक जब्त किए गए हैं.

माफियाओं में हड़कंप : एसडीएम चंद्रिमा अत्री के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की सुबह तक चले कार्रवाई से जीटी फोर लेन एवं बालू घाट जाने वाले सड़कों पर हड़कंप मच गया. इस दौरान डालमियानगर थाना देहरी नगर थाना तथा दरिहट थाने की पुलिस के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था और दोनों तरफ से घेर कर छापेमारी अभियान चलाया गया. बता दें कि एसडीएम चंद्रिमा अत्री, सीओ अनामिका कुमारी ने देर रात दो बजे कार्रवाई शुरू की.

"अधिकांश ट्रकों की जब्ती पाली रोड से हुई. इनमें से कुछ ट्रक औरंगाबाद जिले के बारून बालू घाट से तो कुछ डालमियानगर व दरिहट थाना क्षेत्र के बालू घाट से आ रहे थे. सभी जब्त ट्रकों पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है."-चंद्रिमा अत्री, एसडीएम, डेहरी

पाली पुल व मकराईन इलाके में चलाया गया अभियान:डेहरी सोन नदी के पुल के पार औरंगाबाद का बारून बालू घाट है. वहीं बारून से बेरोक-टोक ओवरलोडेड बालू ट्रक आ रहे हैं. जबकि सोन नदी के पहले बारून में चेकपोस्ट भी है, लेकिन फिर भी ट्रकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. बीती रात पाली पुल व मकराईन इलाके में अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाकर 20 से ज्यादा ट्रकों को जब्त किया गया है. इसमें से कुछ ओवरलोडेड तो कुछ बिना चालान के हैं. साथ मे एक लाइनर वाहन को भी पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details