रोहतास: जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी इलाके में अवैध बालू डंपिंग का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बालू माफिया सोन नदी से अवैध बालू का खनन कर कई इलाकों में डंपिंग कर रहे हैं. इसी को लेकर डेहरी इलाके स्थित कोल डिपो में एसडीम और एएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया.
रोहतास: अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ छापेमारी, बालू कारोबारियों में मचा हड़कंप - 50 trucks seized in Rohtas
रोहतास में अवैध बालू डंपिंग को लेकर एसडीम और एएसपी ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने डंपिंग किये गए 50 से ज्यादा हाईवा को बालू के साथ जब्त किया है.
इस दौरान छापेमारी टीम ने एनएच-2 के समीप कोल डिपो में कार्रवाई करते हुए डंपिंग किये गए 50 से ज्यादा हाईवा को बालू के साथ जब्त किया है. इसके साथ ही एक बालू लदे ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है.
अवैध डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई
डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि इलाके में लगातार अवैध डंपिंग की शिकायत मिल रही थी, जिसके मद्देनजर यह अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन वैसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी, जो अपने जमीन पर बालू डम्प करते हैं. उनपर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.