रोहतास:बिहार के रोहतास में अवैध बालू और ओवरलोडिंग का खेल नहीं थम रहा, आलम यह है कि दिन के उजाले में भी बेखौफ बालू माफिया पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के डेहरी इलाके के गेमन पुल पर एसडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से अवैध बालू और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. दअरसल डेहरी इलाके में एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में विशेष ड्राइव चलाया गया इस दौरान डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था. वहीं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें-बालू माफिया को लेकर रोहतास पुलिस सख्त, ओवरलोडेड गाड़ी मिलने पर घाट संचालकों पर होगा FIR
1 हाइवा और 4 ट्रक जब्त:डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि डिहरी नगर थाना क्षेत्र के गैमन पुल के पास विशेष अभियान चलाकर खनन और परिवहन के विभिन्न धाराओं के तहत कुल बालू लदे ओवरलोडेड 5 वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें 1 हाइवा और 4 ट्रक शामिल है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों के द्वारा नगर थानाध्यक्ष, को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अवैध बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. गौरतलब हो कि कल जिला मुख्यालय सासाराम में रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ओवरलोडिंग और अवैध बालू खनन को लेकर जिले के सभी अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे.
"डिहरी नगर थाना क्षेत्र के गैमन पुल के पास विशेष अभियान चलाकर खनन और परिवहन के विभिन्न धाराओं के तहत कुल बालू लदे ओवरलोडेड 5 वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें 1 हाइवा और 4 ट्रक शामिल है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों के द्वारा नगर थानाध्यक्ष, को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं."-अनामिका कुमारी, सीओ डेहरी
ओवरलोडिंग वाहनों की समीक्षात्मक बैठक:समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देश स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सप्ताह में 2 दिन निश्चित रूप से अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग वाहनों की समीक्षात्मक बैठक करें. संबंधित अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष और राजस्व पदाधिकारियों के साथ सभी अवैध घाटों का औचक निरीक्षण कर थानेदार और अंचल वार साप्ताहिक कार्रवाई सुनिश्चित करें. वही अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों की प्रतिवेदन छापेमारी के दौरान पकड़े गए वाहनों की संख्या दर्ज प्राथमिकी की संख्या और की गई गिरफ्तारी की संख्या और फाईन की वसूली की राशि का डाटा को अपलोड करवाते हुए जिला मुख्यालय को सूचना दें.