रोहतास: जिला मुख्यालय के सासाराम विमेंस कॉलेज में अब तक साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू नहीं की गई है. इस कॉलेज में सिर्फ आर्टस की पढ़ाई होती है. साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्राओं को प्राइवेट कॉलेज की ओर रुख करना पड़ रहा है. वहीं, पैसे की कमी होने के कारण कई छात्राएं दूसरे कॉलेजों में पढ़ नहीं पा रहे हैं. उनके लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ है.
छात्राओं ने दी जानकारी
कॉलेज में मौजूद छात्राओं ने बताया कि मजबूरी में यहां आर्टस विषय लेकर पढ़ना पड़ता है. वहीं, दूसरी छात्रा का कहना है कि कॉमर्स और साइंस पढ़ने की इच्छा जाहिर करते हैं तो अभिभावक कॉलेज दूर होने के कारण पढ़ने जाने नहीं देते हैं.
प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन
वहीं, प्रिंसिपल डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आर्टस फैकल्टी को नई गाइडलाइंस के तहत बी ग्रेड मिला है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने के लिए विभाग में कुलपति की मदद से पत्र लिखा गया है. उम्मीद है जल्द ही इस पर काम किया जाएगा.