बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हैं बिहार के सरकारी स्कूल, एक तरफ स्मार्ट क्लासेज से पढ़ाई तो दूसरी तरफ छात्राएं खेत में जाती हैं शौच - जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद

विद्यालय में शौचालय ना होना शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. छोटे बच्चे तो खुले स्थानों में चले जाते हैं. मगर बड़ी उम्र की छात्राओं को फजीहत झेलनी पड़ती है.

स्मार्ट क्लास से लैस, पर नहीं है एक भी शौचालय

By

Published : Aug 10, 2019, 3:52 AM IST

रोहतास: सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज तो शुरू हो गये, लेकिन ये स्कूल अभी भी मूलभूत जरूरतों की कमी से जूझ रहे हैं. मामला जिला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडी पथ का है जहां बीते मंगलवार को सरकारी योजना के तहत स्मार्ट क्लासेज की शुरूआत तो कर दी गई लेकिन यहां शौचालय की व्यवस्था ही नहीं है, जिससे छात्राओं को मजबूरन शौच के लिए खेत में जाना पड़ता है.

यही नहीं प्रखंड के अधिकांश सरकारी स्कूलों में शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं है. लिहाजा छात्र खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. कहने को तो लगभग सभी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है.

स्मार्ट क्लास से लैस, पर नहीं है एक भी शौचालय

कुछ दिनों पहले ही हुआ है स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
विद्यालय में बीते मंगलवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. डीईओ प्रेमचंद और जिले के कार्यक्रम पदाधिकारी सह उन्नयन बिहार के नोडल पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि छात्रों को तकनीक व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी. समय की मांग के अनुरूप शिक्षा प्राप्त होगी. वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ तो किया, लेकिन विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान नहीं दिया.

जिला है ओडीएफ घोषित
स्थानीय लोगों की मानें तो जिला पहले से खुले में शौच मुक्त हो चुका है. स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि स्कूल में शौचालय नहीं है. जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को खुले में शौच जाना पड़ता है. छात्राओं का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार स्कूल के शिक्षकों से की गई लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

विद्यालय में टुटा हुआ शौचालय

जल्द होगा शौचालय का निर्माण- डीईओ
वहीं इस बाबत जब हमारे ईटीवी के संवाददाता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद से सवाल पूछा तो उन्होनें कहा कि उन्हें यह पता नहीं था कि जिस विद्यालय में वे स्मार्ट क्लास उद्घाटन करने जा रहे हैं. वहां पर शौचालय नहीं है. स्कूल में जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा और अगर जिले के किसी विद्यालय में शौचालय की कमी है तो वहां शौचालय बनवाया जाएगा.

छात्राओं को छोड़ना पड़ता है स्कूल
गौरतलब है कि विद्यालय में शौचालय ना होना शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. छोटे बच्चे तो खुले स्थानों में चले जाते हैं. मगर बड़ी उम्र की छात्राओं को फजीहत झेलनी पड़ती है. ऐसी परिस्थिति में छात्राओं को पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में शौचालय न होना स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details