रोहतास:बिहार के रोहतास में सरकारी वाहन से एक पांच वर्षीय स्कूली छात्रा घायल हो गई. जिसे देख स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सरकारी वाहन को घेर लिया. घटना दिनारा बाजार रोड स्थित आरके इंटरनेशनल स्कूल के पास की है. गाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी यानि BDO साहब की थी. जिसमें वह खुद बैठे हुए थे. ऐसे में लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए. जिसे देख पदाधिकारी और गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गए. इस बीच लोगों ने गाड़ी को घेरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार दिनारा बाजार रोड पर बीडीओ संजय कुमार दास अपनी सरकारी गाड़ी से नटवार की तरफ से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. तभी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गाड़ी की चपेट में बच्ची आ गई. बच्ची दिनारा निवासी अखिलेश सिंह की पांच वर्षीय पुत्री पलक कुमारी है. वह आरके इंटरनेशनल नाम के स्कूल में पढ़ाई करती है. ऐसे में वह स्कूल बस से उतरकर जा रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने तत्काल पीएचसी लेकर आए. जहां से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.