रोहतास: बिहरा के रोहतास जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चोरों ने पुलिस की नाक में दम करके रखा है. एक घटना सुलझा नहीं पाती कि चोरों के द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है. ताजा मामला रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर की है. यहां बेखौफ बदमाशों ने एटीएम तोड़कर लाखों रुपये की चोरी (Loot in Rohtas) कर ली. मुंबई एटीएम कंट्रोल रूम (Mumbai ATM Control Room) से कॉल आने के बाद चोरी की सूचना प्रशासन को मिली तो अफसरों के होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें -भोजपुर में SBI का ATM काटकर 21 लाख की चोरी, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिला मनी बॉक्स
चोरो ने काटा एटीएम मशीन: दअरसल, जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर अकबरपुर में चोरों ने बीती रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम चोर चोरी (SBI Bank ATM Loot in Rohtas) करने के इरादे से अंदर घुसे. पैसे निकालने की नीयत से उन्होंने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो वे एटीएम मशीन को ही काट दिया और उसमें लगभग चार लाख से अधिक की राशि चोरी कर ली. घटना के बाद पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रोहतास थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही हैं. वही स्टेट बैंक के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.