बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर - land dispute

सासाराम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शेखर महतो को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी.घायल अवस्था में उन्हें सासाराम के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

गोली

By

Published : Apr 6, 2019, 12:40 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शेखर महतो को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें सासाराम के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि जमीनी विवाद में उन्हें गोली मारी गई है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही शेखर महतो जमीनी विवाद के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए थे. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घायल नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शेखर महतो

घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. परिजनों को शक है कि जमीनी विवाद में ही फायरिंग की गई है. जिसमें शेखर महतो को गोली लगी है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details