रोहतास:बिहार (Bihar)से स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर तस्वीर एक बार फिर सामने आयी है. रोहतास के सासाराम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल ( Sasaram Sadar Hospital ) मानसून (Monsoon) की शुरूआती बारिश (Rain)में ही पानी-पानी हो गया. अस्पताल के पूरे परिसर ( Hospital Premises ) में घुटनों तक पानी लग गया है. जिस कारण मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है. परिसर में लगे कई गाड़ियां भी पानी में फंस गई.
यह भी पढ़ें: Rohtas News: सासाराम-चौसा सड़क तालाब में तब्दील, मरम्मती की मांग पर प्रदर्शन
प्रशासन के दावों की खुली पोल
बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर का सूरत-ए-हाल बिगाड़ कर रख दिया. सासाराम सदर अस्पताल का नजारा तो और भी बुरा है. मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के तमाम व्यवस्थाओं के पोल खोल कर रख दी है.
नया शॉकपिट बनाये जाएंगे- सिविल सर्जन
इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ( Civil Surgeon Dr. Sudhir Kumar ) का कहना है कि जब तक अस्पताल के आउटसाइड में नाले का निर्माण पूरा नहीं हो जाता है. तब तक जल-जमाव की समस्या बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए शॉकपिट बनाये जाने की योजना है. पुराना शॉकपिट बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहा है.