बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: हर साल यही हाल... मूसलाधार बारिश से सासाराम सदर अस्पताल परिसर हुआ जलमग्न - जल जमाव की समस्या

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम का सदर अस्पताल मूसलाधार बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गया है. पूरे परिसर में एस से दो फुट, तो कहीं इससे भी अधिक पानी जमा है. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 17, 2021, 12:21 PM IST

रोहतास:बिहार (Bihar)से स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर तस्वीर एक बार फिर सामने आयी है. रोहतास के सासाराम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल ( Sasaram Sadar Hospital ) मानसून (Monsoon) की शुरूआती बारिश (Rain)में ही पानी-पानी हो गया. अस्पताल के पूरे परिसर ( Hospital Premises ) में घुटनों तक पानी लग गया है. जिस कारण मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है. परिसर में लगे कई गाड़ियां भी पानी में फंस गई.

यह भी पढ़ें: Rohtas News: सासाराम-चौसा सड़क तालाब में तब्दील, मरम्मती की मांग पर प्रदर्शन

प्रशासन के दावों की खुली पोल
बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर का सूरत-ए-हाल बिगाड़ कर रख दिया. सासाराम सदर अस्पताल का नजारा तो और भी बुरा है. मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के तमाम व्यवस्थाओं के पोल खोल कर रख दी है.

देखें रिपोर्ट

नया शॉकपिट बनाये जाएंगे- सिविल सर्जन
इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ( Civil Surgeon Dr. Sudhir Kumar ) का कहना है कि जब तक अस्पताल के आउटसाइड में नाले का निर्माण पूरा नहीं हो जाता है. तब तक जल-जमाव की समस्या बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए शॉकपिट बनाये जाने की योजना है. पुराना शॉकपिट बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहा है.

'अस्पताल में जलजमाव की समस्या काफी पुरानी है. शहर में बन रहे नए नालों की वजह से अस्पताल परिसर में पानी जमा हो जाता है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है. जल्द ही पंपिंग सेट के माध्यम से पानी निकासी की योजना है'.- डॉ. सुधीर कुमार, सिविल सर्जन, सासाराम

अस्पताल परिसर जलमग्न

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बाढ़ की विभीषका, संकट में हजारों लोगों की जिंदगी, पलायन कर रहे लोग

कई जगहों पर भी लगा है पानी
बता दें कि सासाराम और रोहतास में मानसून की दस्तक के बाद कई जगह जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई सड़कें जलमग्न हो गई. लोगों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की है.

हर साल बरसात में अस्पताल का यही हाल
सासाराम सदर अस्पताल का बरसात में हर साल यही हाल रहता है. इस मौसम में पूरा सदर अस्पताल परिसर जलमग्न रहता है. ज्यादा बारिश होने के कारण कभी-कभी तो वार्ड के अंदर भी पानी घुस जाता है, जिससे कई प्रकार के संक्रमण का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details