रोहतास: सोमवार की सुबह सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थे. वहीं, अस्पताल में और कई खामियों को देख जमकर स्वास्थ्य कर्मियों की फटकार लगाई. साथ ही लेट आए डॉक्टरों को समय अनुसार ड्यूटी पहुंचने की हिदायत दी.
रोहतास: औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में डॉक्टर थे नदारद, विधायक ने लगाई फटकार - रोहतास सदर अस्पताल का निरीक्षण
रोहतास सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में खामियों को देख जमकर स्वास्थ्य कर्मियों की फटकार लगाई.
विधायक ने किया औचक निरीक्षण
वहीं, औचक निरीक्षण के दौरान विधायक अस्पताल में खुद पर्ची कटाकर डॉक्टरों से इलाज कराने पहुंच गए. लेकिन विधायक को डॉक्टर पहचान नहीं सके. लिहाजा डॉक्टरों में विधायक राजेश कुमार के साथ भी सही व्यवहार नहीं किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिवपूजन ने तो मरीजों के साथ मारपीट तक किया गया.
विधायक ने लाए आरोप
यहां के डॉक्टर मरीजों के साथ बेहद सौतेला व्यवहार करते हैं. सदर अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा मरीजों के ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां ना तो समय से डॉक्टर पहुंचते हैं और ना ही मरीजों को सही इलाज मिल पा रहा है. बदहाल अस्पताल को देखकर इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव तक को करेंगे.'- राजेश कुमार गुप्ता, विधायक