रोहतास:सासाराम रेलवे स्टेशन सबसे अधिक तेज गति से विकास करने वाला देश का पांचवा रेलवे स्टेशन बन गया है. स्टेशन को 'ए' ग्रेड का दर्जा प्राप्त है. अब इस उपलब्धि से रेलवे स्टेशन ने पूरे हिंदुस्तान में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
सबसे तेज विकास करने वाला देश का पांचवा रेलवे स्टेशन बना सासाराम - Umesh Kumar
'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टेशन को तेज गति से विकास करने वाले देश के टॉप टेन की सूची में पांचवा स्थान मिला है. इंप्रूवमेंट रैंकिंग में सासाराम को यह पांचवा मुकाम मिला है.
स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' की रिपोर्ट में मिली जानकारी
'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत' सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टेशन को तेज गति से विकास करने वाले देश के टॉप टेन की सूची में पांचवा स्थान मिला है. इंप्रूवमेंट रैंकिंग में सासाराम को यह पांचवां मुकाम मिला है. सासाराम रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में रोजाना यात्री यात्रा करते हैं. वहीं शेरशाह की नगरी होने की वजह से देश और विदेश से भी पर्यटक शेरशाह के मकबरे को देखने पहुंचते हैं. ऐसे में स्वच्छता रैंकिंग में पांचवां पायदान पाने पर सासाराम के लोगों में खुशी की लहर है.
रेल कर्मियों और डीआरएम को श्रेय
इस मामले में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि तमाम रेल कर्मियों के सहयोग से ही आज सासाराम को देशभर में तेज गति से विकास करने वाले स्टेशनों में पांचवा पायदान हासिल हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि यह सारा श्रेय डीआरएम को जाता है.