बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मशरूम की खेती कर संजू ने बदली अपनी तकदीर, ग्रामीण महिलाओं को कर रहीं प्रेरित - संजू देवी

संजू देवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि संजू देवी रोहतास कि पहली ऐसी महिला है जिन्होंने मशरूम की खेती कर अपने परिवार की तकदीर बदल डाली.

संजू देवी

By

Published : Mar 23, 2019, 3:29 PM IST

रोहतास: कहते हैं कि इंसान को अगर किसी चीज को पाना चाहे तो भगवान भी उसका साथ जरूर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ रोहतास में रहने वाली गरीब महिला के साथ. जिसने अपने सपने को साकार किया है.

गरीबी की ताकत पर संजू देवी का आत्मविश्वास
जिले के आलमपुर गांव में रहने वाली संजू देवी काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. लेकिन गरीबी की ताकत पर संजू देवी का आत्मविश्वास भारी पड़ गया. एक समय था जब संजू देवी के हालात इतने खराब थे कि वह दाने-दाने के लिए को मोहताज थी. लेकिन एक दिन उसके करीबी ने उसे कृषि केंद्र तक पहुंचाया. जहां उसने मशरूम जैसे उन्नत किस्म के खेती की ट्रेनिंग ली.

मशरूम की खेती कर रही संजू

रोहतास में इसकी खेती करने वाली पहली महिला
उसके बाद से ही संजू देवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें कि संजू देवी रोहतास कि पहली ऐसी महिला है जिन्होंने मशरूम की खेती कर अपने परिवार की तकदीर बदल डाली. आज संजू देवी महज एक छोटे से रूम में मशरूम की खेती कर रही हैं. वहीं संजू देवी ने बताया कि शुरुआती दौर में उसे गरीबी का काफी सामना करना पड़ा. लेकिन मशरूम की खेती के बाद उसकी तस्वीर ही बदल गई.

जिससे ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की मदद
आज संजू देवी अपने घरों के अंदर जो मशरूम को पैदा करती है उससे वह काफी मुनाफा कमा लेती है. वहीं संजू देवी ने बताया कि इस खेती में लागत भी कम आता है और मुनाफा भी अधिक होता है. लिहाजा इस कि खेती को करने में सिर्फ और सिर्फ फायदा है. संजू देवी ने बताया कि वह अपनी तकनीक को महिलाओं को भी बता रही है. जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब महिलाएं खेती कर अपने जीवन मैं बदलाव ला सकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details