बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में ओवरलोडिंग का खेल देखिए: देखते ही देखते 14 चक्के का ट्रक बन गया 12 चक्का - बालू माफिया

रोहतास में पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में लगातर ओवरलोडिंग जारी है. बालू माफिया 14 चक्के के ट्रक को 12 चक्के का बनाकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग कर रहे हैं.

ट्रक
ट्रक

By

Published : Feb 9, 2021, 11:29 AM IST

रोहतासः पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बालू माफिया सक्रिय हैं. जिले में लगातर ओवरलोडिंग का खेल जारी है. घाटों से ही ट्रकों को ओवरलोड निकाला जा रहा है. पुलिस की आंखों में धूल झोंक बालू माफिया धड़ल्ले से NH-2 पर ओवरलोडेड ट्रकों को आसानी से पार करा रहे हैं.

14 चक्का ट्रक को बना रहे हैं 12 चक्का
बता दें कि सरकार ने 14 चक्का और उससे ऊपर के ट्रकों पर बालू की लोडिंग को निषेध कर दिया है. लेकिन ट्रक संचालक पुलिस को चकमा दे कर 14 चक्का की ट्रकों के दो पहिए को खोलकर उसे 12 चक्का का बना दे रहे हैं. 12 चक्का बना कर उस पर आसानी से बालू की ढुलाई कर रहे हैं. यह खेल राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के अलावा जिले के विभिन्न मार्गो पर जारी है. ओवरलोडेड ट्रकों से सड़कें खराब हो रही हैं. लेकिन बालू माफिया लगातार ओवरलोडिंग कर रहे हैं. जिन्हें रोक पाने में प्रशासन असफल दिख रहा है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- विभागीय रोक के बाद भी पीपी तटबंध से हो रहा ओवरलोड वाहनों का संचालन

लगातार ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हालत में ओवरलोड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. - आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details